Jamshedpur : विजयादशमी के दिन गुरुवार को आशियाना अनंतारा सोसाइटी की महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ दुर्गा मां का विसर्जन किया और अगले वर्ष फिर आने का उद्घोष किया। विसर्जन के दौरान सभी की आंखें नम हो गई और कई लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए।
आशियाना अनंतारा के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे सोसाइटी के सभी निवासी अपने निजी वाहनों से दिमना झील पहुंचे, जहां मां का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व दुर्गा मां की प्रतिमा को ढोल-नगाड़ा और आतिशबाजी के बीच सोसाइटी में भ्रमण कराया गया। विसर्जन के बाद सभी ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।
विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, निशा सिंह, सुनंदा कुमार, पुनम सिंह, रेनू सिंह, प्रतिभा मिश्रा, पूजा सिंह, दीपा सिंह, चंचल कुमारी, सीमा प्रसाद, मोटीसी पॉल, अंजू गुप्ता, शोभा राय, सोना सिंह, गीता मेथी, गायत्री महतो, विद्या शरण, चंद्रानी प्रसाद, सुष्मिता मंडल, संचिता डॉन, निशि पोद्दार, अंजली गुप्ता, स्नेहा प्रसाद, ज्योति प्रसाद, रेनू रजनीश, रश्मि शर्मा, रूमा समर, बिन्नी सिंह, डॉ. वायलेट मुर्मू, डॉ. प्रियंका, डॉ. अनु, डॉ. सुनीता सोरेन, सुप्रिया मनीष, रानू धारी, सुमन देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस प्रकार आशियाना अनंतारा में दुर्गा पूजा का समापन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
