जमशेदपुर, पोटका।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन, पोटका के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई की ओर से उमंग फैलोशिप के लिए चयनित किया गया है। यह फैलोशिप देशभर के चुने हुए 50 शिक्षकों को प्रदान की जा रही है, जिसमें उन्हें 50 घंटे का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस फैलोशिप का उद्देश्य शिक्षकों को SEL (Social-Emotional Learning) ढांचे को बेहतर ढंग से समझने और कक्षा में लागू करने में मदद करना है। अरविंद तिवारी को इस फैलोशिप के तहत निम्नलिखित प्रमुख लाभ प्राप्त होंगे:
नवीनतम SEL रणनीतियों को सीखने और उन्हें कक्षा में लागू करने का प्रशिक्षण
कक्षा प्रबंधन के प्रभावी उपकरण और शिक्षक के रूप में आदर्श बनने की दिशा में मार्गदर्शन
विद्यार्थियों की भलाई के साथ-साथ शिक्षक की खुद की मानसिक और भावनात्मक भलाई पर विशेष फोकस
SEL परियोजना को लागू करने के लिए निजी मार्गदर्शन और सहयोग
उमंग फैलोशिप न केवल एक सम्मान है, बल्कि यह शिक्षकों के लिए अपने पेशेवर विकास का एक सुनहरा अवसर भी है। अरविंद तिवारी का चयन शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और कार्यों को रेखांकित करता है।
