करमा कोलियरी हादसे पर अर्जुन मुंडा ने जताई संवेदना, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं

SHARE:

Jamshedpur : रामगढ़ जिले के कुजू स्थित करमा कोलियरी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने इस खदान दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि अभी भी कई लोगों के खदान में दबे होने की आशंका है, जो बेहद चिंताजनक है।

अर्जुन मुंडा ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोग सकुशल बाहर निकलें और जो परिवार इस हादसे से प्रभावित हुए हैं, उन्हें शक्ति और संबल मिले। इस दुख की घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हूं।”



गौरतलब है कि करमा कोलियरी में हुए इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त बलों को तैनात कर स्थिति पर नजर बनाए रखी है। स्थानीय प्रशासन ने खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें