मानगो में जलजमाव से परेशान बस्तीवासियों से मिले अंसार खान, खुद जाकर लिया स्थिति का जायजा – राशन सामग्री भी पहुंचाई

SHARE:



मानगो, जमशेदपुर | 30 जून 2025:
भारी बारिश के कारण मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13(A) और रोड नंबर 14 के निचले इलाके में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस समस्या को लेकर जब स्थानीय बस्तीवासियों ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंसार खान को बुलाया, तो उन्होंने तुरंत क्षेत्र का दौरा किया।

अंसार खान जब मौके पर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने घरों की स्थिति दिखाई, जहां कई घरों में पानी भर गया है और लोगों का राशन-पानी बह चुका है। घर में खाने तक की चीजें नहीं बचीं, यह बताते हुए लोगों ने अपनी मजबूरी साझा की। अंसार खान ने स्वयं बस्ती के भीतर जाकर हालात का जायजा लिया और हर परिवार की स्थिति को समझने का प्रयास किया।

स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि मानगो नगर निगम को पहले तीन बार आवेदन देने के बावजूद इलाके में नाली निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे हर साल बरसात में जलजमाव की समस्या और गंभीर हो जाती है।

इस पर अंसार खान ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे नगर निगम पदाधिकारियों से इस विषय पर शीघ्र मुलाकात करेंगे और यदि उसके बावजूद समाधान नहीं हुआ, तो वे विधायक को भी इस विषय से अवगत कराएंगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंसार खान ने मानवीय पहल करते हुए कुछ जरूरतमंद परिवारों को अपनी ओर से आटा, चावल, तेल, मिर्च-मसाला, आलू, प्याज, चीनी, दूध, चाय पत्ती आदि जरूरी राशन सामग्री मुहैया कराई, जिससे वे फिलहाल कुछ राहत पा सकें।

स्थानीय जनता ने अंसार खान के इस संवेदनशील कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें