Annual Sports Competition Concludes at Baharagora College : बहरागोड़ा महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विधायक समीर मोहंती ने विजेताओं को किया सम्मानित

SHARE:

Jamshedpur : बहरागोड़ा महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता मटिहाना स्थित बीएड कॉलेज परिसर मैदान में आयोजित की गई थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने बैडमिंटन, तीरंदाजी, लंबी कूद, ऊंची कूद, स्लो साइकिल, कैरम और जेवलिन थ्रो जैसे खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि का सम्मान

समारोह के दौरान बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा ने विधायक समीर कुमार मोहंती को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक हैं। समापन समारोह में अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और टीम भावना के विकास में सहायक होती हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भव्य बनाया जाएगा।

समारोह में विशिष्ट जनों की उपस्थिति

इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, अरुण बारीक, गोपन परिहारी, सुब्रतो पानी, नरेश मंडल, राजीव गिरी, अभिजीत बाग, बुधराम मुर्मू, बुद्धदेव साव, बलराम पातर, मिथुन कर और आकुल राणा उपस्थित रहे। वहीं, खेल आयोजन में महाविद्यालय के खेल इंचार्ज डॉ. पी. के. चंचल, प्रो. बीरबल हेंब्रम, डॉ. टी. के. मंडल, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. हर्षित टोपनो, डी. के. सिंह, डॉ. विजेता तिरु, डॉ. डी. के. चौधरी, एस. समीर कश्यप, समरेंद्र रंजन सिंह, गोपाल दास, डॉ. बी. बी. नायक और डॉ. संजय केरकेट्टा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment