साहिबगंज: जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सदर अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड जवान शर्मीला कुमारी के साथ रविवार को अज्ञात ई रिक्शा चालक के द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जहां इस मामले को लेकर महिला होमगार्ड जवान ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मोबाइल टाइगर के जवान कमलेश झा व अन्य पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। वही मामले को लेकर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड जवान शर्मिला कुमारी ने बताया कि वो सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर तैनात थी कि तभी सदर अस्पताल परिसर के अंदर एक खाली ई रिक्शा प्रवेश कर गया। जहां ई रिक्शा के चालक को जब अंदर प्रवेश करने कारण पूछा गया तो वह उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा और देख लेने की धमकी दे दी। वहीं मौके पर मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उक्त ई रिक्शा चालक को डांट फटकार लगाते हुए सदर अस्पताल परिसर से बाहर भगा दिया। उधर महिला होमगार्ड जवान के साथ दुर्व्यवहार करने वाले ई रिक्शा चालक की पहचान महादेवगंज निवासी मुन्ना उर्फ कंडोम नामक युवक के रूप में हुई है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
