मॉडल कॉलेज राजमहल में “मेरा शौचालय मेरा सम्मान” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुई आयोजित

SHARE:

राजमहल: मॉडल कॉलेज राजमहल में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता व निर्देशन में “मेरा शौचालय मेरा सम्मान” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं एवं आसपास के ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय के नियमित उपयोग के प्रति प्रेरित करना और खुले में शौच से होने वाले स्वास्थ्य संकटों के प्रति जागरूक करना था। उधर कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन और नारों के साथ हुई। जहां विद्यार्थियों ने “स्वच्छ शौचालय स्वस्थ जीवन”, “गंदगी से बीमारी भागे, स्वच्छता से खुशहाली जागे” जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने परिसर में बने शौचालयों का निरीक्षण किया और उनकी सफाई व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की टोली ने नजदीकी ग्रामीण घरों का दौरा किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ शौचालय का नियमित प्रयोग करने की अपील की और खुले में शौच से होने वाली बीमारियों जैसे दस्त, डेंगू, हैजा और अन्य संक्रामक रोगों के खतरों से अवगत कराया। साथ ही साथ ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाया गया। इस मौके पर डॉ. रमजान अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शौचालय केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सम्मान की गारंटी है। जहां हमें समाज में यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी परिवार खुले में शौच करने को विवश न हो।” इसी प्रकार डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सत्यमूर्ति झा एवं डॉ. मोहम्मद जावेद व अजय सोनी ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों और ग्रामीणों से स्वच्छता आंदोलन को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कर्मचारीगण में मोहन, सुमित, बबलू, कर्मू महतो सहित अन्य सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उधर कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता बनाए रखने और शौचालय के नियमित प्रयोग का संकल्प लिया। जहां इस प्रकार का आयोजन ने न केवल महाविद्यालय परिवार में बल्कि आसपास के ग्रामीण समाज में भी स्वच्छता के महत्व की नई चेतना जगाई है।

Leave a Comment