Jamshedpur : नवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन कर जनता से संवाद किया। उन्होंने आदित्यपुर, एग्रिको, बारीडीह, भालूबासा, सिदगोड़ा और भुइंयाडीह समेत दर्जनों पूजा समितियों के आयोजनों में भाग लेकर स्थानीय लोगों को शुभकामनाएँ दीं।
श्री काले ने इस अवसर पर पूजा समितियों से अपील की कि वे दुर्गा पूजा को केवल धार्मिक आस्था तक सीमित न रखें, बल्कि इसे नशामुक्ति अभियान, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक चेतना का केंद्र बिंदु बनाएं। उन्होंने कहा, “पूजा पंडालों के मंच से सामाजिक सुधार की अलख जगाई जा सकती है। यदि समितियाँ चाहें तो समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं।”
अपने संबोधन में काले ने कहा, “अगर घर के बड़े-बुजुर्ग हमसे दुखी हों, तो कोई पूजा-अनुष्ठान पूर्ण फलदायी नहीं हो सकता। समाज में सच्ची पूजा वही है जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी और सम्मान सुनिश्चित हो।”
उन्होंने दुर्गा पूजा को संस्कृति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व केवल देवी की उपासना तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और नई सोच देने का अवसर भी है।
अमरप्रीत सिंह काले के इस प्रेरणादायक संदेश को पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों ने सराहा और कई समितियों ने भविष्य में सामाजिक विषयों को अपने कार्यक्रमों में शामिल करने का आश्वासन दिया।
