जमशेदपुर: लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र और स्पर्धा प्रकाशन के प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ऋत्विक ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में ऑल इंडिया 115वीं रैंक हासिल कर जमशेदपुर और पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। इस सफलता पर स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उन्हें बधाई दी और कहा कि ऋत्विक अब आईएएस बनकर देश की सेवा करेंगे।
ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लोयोला स्कूल से प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

ऋत्विक की पहले आईपीएस में चयनित होने की जानकारी
ऋत्विक का चयन पहले ही आईपीएस के लिए हो चुका था और वर्तमान में वह सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें लाखों छात्र भाग लेते हैं।
ऋत्विक ने सफलता का श्रेय अपने परिवार और मार्गदर्शकों को दिया
ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां प्रियंका वर्मा, पिता अजय कुमार, जो पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी और स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक हैं, और स्पर्धा प्रकाशन की किताबों को दिया है।
इसी तरह, ऋत्विक के छोटे भाई वेदान्त मेहता ने भी यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया 29वीं रैंक प्राप्त की थी और वर्तमान में वे सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला कैंट में पदस्थापित हैं।
ऋत्विक की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे झारखंड को भी सम्मानित किया है। उनके कठिन परिश्रम और लगन ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समर्पण और मेहनत जरूरी है।