जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025 (शनिवार): पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी चौक पर आजसू पार्टी द्वारा यातायात पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, लेकिन इस आंदोलन में जान फूंकने का कार्य किया मुख्य अतिथि शिवशंकर सिंह ने, जिन्होंने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए सड़क पर उतरने का संकल्प दोहराया।

शिवशंकर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “ट्रैफिक पुलिस के आतंक से आम नागरिक त्रस्त हैं। अब चुप नहीं बैठा जाएगा। हर अन्याय का जवाब आजसू पार्टी सड़क से सदन तक देगी।” उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर भयादोहन और दुर्घटनाओं का जो माहौल तैयार हुआ है, वह बर्दाश्त के बाहर है। हस्ताक्षर अभियान में भारी जनसमर्थन देखने को मिला, जहाँ कुल 3478 लोगों ने हस्ताक्षर कर यातायात पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज कराया। मौके पर लोगों का गुस्सा साफ झलक रहा था — किसी ने हेलमेट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया तो किसी ने पुलिस द्वारा घायल करने की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई।

कन्हैया सिंह ने भी ट्रैफिक पुलिस की तुलना फिल्मों के खलनायकों से करते हुए कहा, “ये लोग पेड़ों की आड़ में छिपकर जनता पर टूट पड़ते हैं, जैसे कोई बड़ा अपराधी पकड़ा हो। हादसे में घायल व्यक्ति को भी दोषी ठहराया जाता है, जो कि पूरी तरह से अमानवीय है।” शिवशंकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए पहलगांव की घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और देश में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की। उन्होंने कहा, “देश कड़े फैसलों का इंतजार कर रहा है और प्रधानमंत्री से यह अपेक्षा है कि वह बिना किसी दबाव के निर्णय लें।”

इस विरोध कार्यक्रम में आजसू के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे जिनमें संजय सिंह, विमल मौर्य, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, ललन झा, सहजादा खान, अरूप मलिक, देवाशीष चौधरी, हैरी एंथनी, मृत्युंजय सिंह, संगीता सिंह, मुंद्रिका सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश कुमार और पिंटू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। आजसू पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो आने वाले दिनों में और भी बड़े आंदोलन होंगे, जिसमें शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में जनता का हुंकार सुनने को मिलेगा।