AIBPARC की पेंशनर्स मीटिंग में उठी आवाज़: पेंशन सुधार और स्वास्थ्य बीमा पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

SHARE:

जमशेदपुर: 25 जुलाई 2025
ऑल इंडिया बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरी कन्फेडरेशन” (AIBPARC), झारखंड राज्य इकाई के बैनर तले पूर्वी सिंहभूम के बैंक पेंशनर्स और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कदमा स्थित ग्रीन एनक्लेव परिसर में संपन्न हुई। बैठक में 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

AIBPARC, झारखंड यूनिट के सचिव कॉमरेड देवाशीष सेनगुप्ता ने मुख्य रूप से बैंक पेंशनर्स के सामने खड़ी समस्याओं और AIBPARC व CBPRO द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी संघर्ष पर विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य माँगें और मुद्दे जो बैठक में उठाए गए:

1. RBI के समान पेंशन नवीनीकरण की मांग।

2. सेवानिवृत्त कर्मियों के सर्वोच्च संगठन को सलाहकार दर्जा देने की मांग।

3. 1/11/2012 से लागू विशेष भत्ते को पेंशन और ग्रेच्युटी में शामिल करने की मांग।

4. स्वास्थ्य बीमा किस्तों को बैंक द्वारा भुगतान और उस पर लगने वाले GST को समाप्त करने की अपील।


5. उन वरिष्ठ सेवानिवृत्तों को पुनः पेंशन का मौका जिनकी संख्या बेहद सीमित है।

कॉमरेड सेनगुप्ता ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय, IBA, DFS और UFBU को छह लाख से अधिक पत्र और ईमेल भेजे जा चुके हैं, इसके बावजूद सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। उन्होंने दिल्ली व राज्यों के मुख्यालयों पर कई धरनों और रैलियों का भी जिक्र किया।

झारखंड यूनिट द्वारा 18 जुलाई 2025 को रांची में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन भी इसी क्रम में किया गया था, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सभा के अंत में डिस्ट्रिक्ट कमिटी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से श्री प्रणव कृष्ण दे को अध्यक्ष और श्री [नाम अंकित करें] को सचिव चुना गया। ये कार्यकारिणी 2025-2028 तक के लिए मान्य रहेगी।

सभा में कॉमरेड एस के मजुमदार, कॉमरेड आलोक मित्रा, और कॉमरेड नीलेश गुप्ता सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।

Leave a Comment