ADL हाई स्कूल कदमा में Inspire Award राशि हड़पने का आरोप, छात्र ने टीचर पर लगाया गंभीर आरोप, जांच शुरू

SHARE:

Jamshedpur : कदमा स्थित ADL सोसाइटी हाई स्कूल में Inspire Award योजना के तहत मिले ₹10,000 की राशि को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कक्षा 9 के छात्र आसिफ खान ने आरोप लगाया है कि उसके बैंक अकाउंट में केंद्र सरकार से आए इस पुरस्कार राशि को स्कूल के एक विज्ञान शिक्षक ने बैंक से निकलवा कर ले लिया।


Inspire Award योजना के तहत छात्र को विज्ञान प्रोजेक्ट निर्माण हेतु ₹10,000 की राशि भेजी गई थी। छात्र के अनुसार, “उसके खाते में आई राशि को टीचर ने बैंक जाकर स्वयं निकाला और फिर उसे नहीं लौटाया।”



आसिफ खान ने इस मामले की लिखित शिकायत जिले के उपायुक्त (DC) से की थी। शिकायत के बाद झारखंड शिक्षा विभाग की एक जांच टीम शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित जिला शिक्षा कार्यालय पहुँची, जहां छात्र को बुलाकर पूछताछ की गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले में स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षक से भी पूछताछ की जाएगी।


शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “छात्र के बयान और बैंक लेन-देन की जानकारी के आधार पर मामला प्रथम दृष्टया गंभीर प्रतीत हो रहा है।” यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।


गौरतलब है कि Inspire Award (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की योजना है, जिसके तहत स्कूल स्तर पर छात्रों को विज्ञान और नवाचार के लिए प्रेरित किया जाता है। इसमें चयनित छात्रों को ₹10,000 की राशि देकर उन्हें प्रोजेक्ट निर्माण हेतु सहायता दी जाती है

Leave a Comment