Jamshedpur: केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सीतारामडेरा स्थित सरना भवन में समिति के अध्यक्ष राकेश उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा रहा — कुरमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में आगामी 9 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होने वाली विराट जनआक्रोश रैली की रणनीति तय करना।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र से करीब 2,000 लोग पारंपरिक औजारों और प्रतीकात्मक सामग्री के साथ इस विरोध रैली में शामिल होंगे। रैली का आयोजन आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया जाएगा।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन आदिवासी अस्मिता और पहचान बचाने की लड़ाई है। समिति ने सभी गांवों और टोली-मुंडाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी एकजुटता दिखाएं।
बैठक में सुरा बिरुली, संतोष लकड़ा, लाखिंद्र लकड़ा, अमरदीप तिर्की, राजन कुजूर, बब्लू खलखो, महेश कुजूर, बुधराम खलखो, दिनकर कच्छप, बिंदु पाहन, किशोर लकड़ा, चिंटू पुरती, राजू खलखो और रोशन मिज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा का संचालन जोशपूर्ण माहौल में हुआ और अंत में जनआक्रोश रैली की सफलता के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया।
