Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 15 स्थित निर्मल नगर में गर्मी शुरू होते ही जल संकट गहरा गया है। घरों के बोरिंग सूख चुके हैं, जिससे लोगों को पीने और घरेलू कामों के लिए पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को इलाके के निवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त विपुल साहनी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल समाधान की मांग की।
सालों से जूझ रहे हैं पानी की समस्या से
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते 4-5 वर्षों से यहां के अधिकांश बोरिंग सूख चुके हैं। कुछ ही घरों में पानी निकल रहा है, जिससे पूरे मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पीने का पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है, वहीं घरेलू उपयोग के लिए दूर-दराज से पानी ढोना पड़ता है।
निर्मल नगरवासियों ने नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश से अपील की कि इलाके में डीप बोरिंग करवाई जाए और घरों तक पाइपलाइन बिछाई जाए, ताकि जल संकट से राहत मिल सके।
नगर निगम का आश्वासन – टैंकर और डीप बोरिंग से मिलेगी राहत
जल संकट पर संज्ञान लेते हुए आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक ने कहा कि तत्काल प्रभाव से टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही सरकारी प्रक्रिया के तहत इलाके में डीप बोरिंग करवाई जाएगी, जिससे स्थायी रूप से पानी की समस्या का समाधान हो सके।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नगर निगम जल्द ही इस समस्या का हल निकालेगा और उन्हें पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
