एक ही रात में पांच फ्लैट बने चोरों का निशाना
आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज स्थित साईं कल्पना सोसायटी में बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने सोसायटी के तीन ब्लॉक में पांच फ्लैटों को निशाना बनाया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सोसायटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
चोरी की वारदात सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने प्रशांत पांडे, राजीव रंजन सिंह, अशोक चौहान, उमाशंकर प्रसाद और एनके यादव के फ्लैटों को निशाना बनाया।
घर से बाहर थे सभी पीड़ित
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी की शिकार सभी फ्लैटों के निवासी घटना के समय घर से बाहर थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल चोरी गए सामान और उसकी कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।