आत्महत्या मामले में कार्रवाई, महिला सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन और आरक्षी भीम सागर मुर्मू निलंबित

Adirypur crime :  बीते शुक्रवार को आदित्यपुर थाना परिसर में पूछताछ के दौरान आत्महत्या करने वाले अनिल महतो (55) की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने सख्त कार्रवाई की है। प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर महिला सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन और आरक्षी भीम सागर मुर्मू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया था और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टि में दोनों पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही उजागर हुई है।



गौरतलब है कि मृतक अनिल महतो को एक केस की पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था, जहां उसे एक कमरे में रोककर रखा गया था। महिला सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन कुछ देर के लिए बाहर गईं, और उसी दौरान अनिल महतो ने कमरे में रखे कंबल को फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच के लिए मजिस्ट्रेट कुमार अरविंद बेदिया की देखरेख में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

Leave a Comment