आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 207 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान का उद्देश्य अवैध हथियार, मादक पदार्थ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है।

आदित्यपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुस्लिम बस्ती इलाके में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सरायकेला) समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों — शाहबाज खान, मोहम्मद समीर उर्फ आयान और रफीकुल इस्लाम — को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर के 207.91 ग्राम पैकेट और एक Lava कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी शाहबाज खान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से तीन मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में डीएसपी समीर कुमार सवैया, थाना प्रभारी विनोद तिर्की और पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।

एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने कहा कि, “जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Comment