Aditypur : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदर्श नगर, गम्हरिया में पारिवारिक विवाद के दौरान एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के आरोपी ससुर को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे, आदर्श नगर में पुटुश कुमार (34 वर्ष), पिता जगदीश प्रसाद, निवासी देवरिया (नालंदा, बिहार) पर उसके बहन के ससुर दशरथ प्रसाद (58 वर्ष) ने घरेलू विवाद के दौरान चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुटुश को टीएचएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 3 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी दशरथ प्रसाद फरार हो गया था। इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 299/25, दिनांक 03 अक्टूबर के तहत धारा 103/3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित कई पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
