जमशेदपुर , 27 मई 2025: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझीटोला की रहने वाली मनीषा सोरेन ने अपने पति राजू गौराई पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रताड़ना और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। मनीषा ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि राजू ने पहले से विवाहिता होने के बावजूद उनसे शादी की और अब दूसरी शादी कर ली है। साथ ही, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

मनीषा ने बताया कि वर्ष 2023 में उसकी शादी राजू गौराई से हुई थी, जो जमशेदपुर के उलीडीह संकोसाई का निवासी है। शादी के कुछ समय बाद से ही मनीषा को पति, सास और अन्य ससुराल वालों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।पीड़िता के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 को उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। उसके बाद राजू ने उसे आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र से घर पहुंचा तो दिया, लेकिन उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं किया। फोन करने पर भी वह जवाब नहीं देता था, जिससे मनीषा को शक हुआ।

कुछ दिन बाद जब मनीषा ने जानकारी जुटाई तो यह सामने आया कि राजू ने दूसरी शादी कर ली है और अब उसे न तो अपने घर आने दे रहा है और न ही किसी प्रकार का सहयोग कर रहा है। इससे आहत होकर मनीषा ने आदित्यपुर थाना में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने शुरू की जांच:
आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मनीषा की मेडिकल जांच कराई गई है और महिला थाना की सहायता से मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। राजू गौराई के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सामाजिक संगठनों ने की कार्रवाई की मांग:
घटना की जानकारी मिलने पर कुछ स्थानीय महिला संगठनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है।
