आदित्यपुर:आरआईटी थाना अंतर्गत हाईवा कंपनी में 4 जनवरी की रात हुई फायरिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता संजय कुमार गुप्ता, जो कंपनी के असिस्टेंट एचआर हैं, ने बताया कि रात करीब 8 बजे भूतपूर्व सिक्योरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झा और वर्तमान क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा ने कंपनी में आकर गाली-गलौज की और गेट नहीं खोलने पर फायरिंग की।
पुलिस ने बरामद किया हथियार और बाइक
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, गोली के छर्रे और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
समीर कुमार झा: एमआईजी-18 निवासी
सर्वजीत शर्मा: आदित्यपुर-2 एलआईजी-192, आदर्श भवन निवासी
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने 5 जनवरी को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
विनय कुमार (थाना प्रभारी)
एसआई शशि भूषण सिंह मुंडा
पु.अ.नि. राज कुमार साहा
आरक्षी चंदन कुमार (630)
आरक्षी उमा शंकर सिंह (204)
आरक्षी आनंद मोहन (416)
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क ने इस मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। घटना में शामिल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।