बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.4 करोड़ में हासिल किया ठेका
Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 में स्थित अटल पार्क के संचालन का ठेका बीएम इंटरप्राइजेज को मिला है। शनिवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित टेंडर प्रक्रिया में तीन प्रमुख दावेदार—बीएम इंटरप्राइजेज, राजमणि इंटरप्राइजेज और आरएस इंटरप्राइजेज ने हिस्सा लिया।
36.45 लाख से शुरू हुई थी न्यूनतम बोली
टेंडर की न्यूनतम बोली 36 लाख 45 हजार 250 रुपये रखी गई थी। पहले चरण में तीनों दावेदारों को टेक्निकल स्वीकृति दी गई। इसके बाद बोली प्रक्रिया शुरू हुई। आरएस इंटरप्राइजेज ने 42 लाख रुपये की बोली लगाई लेकिन इसके बाद खुद को प्रक्रिया से अलग कर लिया।
बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.4 करोड़ की बोली लगाई
राजमणि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह ने 1.3 करोड़ की बोली लगाई। हालांकि, जब बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.4 करोड़ की बोली लगाई, तो मनमोहन सिंह ने क्विट कर दिया। इस प्रकार, अटल पार्क का संचालन बीएम इंटरप्राइजेज को सौंप दिया गया।
अतिरिक्त शुल्क और प्रावधान
इस ठेके में 18% जीएसटी और 1% लेबर सेस का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
पार्क के उपयोग के लिए प्रति दिन शुल्क 15,000 रुपये तय किया गया है। इसमें जीएसटी या अन्य शुल्क शामिल नहीं होगा।
टेंडर के बायलॉज के अनुसार, 15,000 रुपये में पार्क भवन, किचन और लॉउंज का उपयोग शामिल रहेगा।
नगर निगम से शिकायत की व्यवस्था
अगर ठेकेदार द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है, तो इसकी शिकायत नगर निगम के प्रशासक या उपनगर आयुक्त को किया जाएगा