आदि कर्मयोगी योजना  को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई बैठक

SHARE:

जमशेदपुर 1-08-2025 । उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री नागेंद्र पासवान ने की।

बैठक में निर्देश दिया गया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की सूची शीघ्र तैयार की जाए, ताकि योजना के तहत प्रशिक्षण और क्रियान्वयन की प्रक्रिया को गति दी जा सके। डीडीसी ने कहा कि योजना के अंतर्गत ग्रामसभा के माध्यम से ग्राम विकास योजना (Village Development Plan) तैयार करना अनिवार्य है, ताकि स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजनाएं बनाई जा सकें।

डीडीसी ने स्पष्ट किया कि आदि कर्मयोगी योजना मात्र एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम है। इसके तहत कर्मयोगियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करना लक्ष्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले में एक मजबूत मास्टर ट्रेनर नेटवर्क तैयार किया जाएगा जो गांव-गांव जाकर कर्मयोगियों को सरल भाषा में योजना की अवधारणा, उद्देश्य और क्रियान्वयन प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

बैठक में भारत सरकार के प्रतिनिधि, कल्याण, कृषि, मत्स्य, सहकारिता, जनसंपर्क सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, चयनित एनजीओ प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment