Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद फिरोज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को हुई इस घटना से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
फिरोज को कुछ समय पहले स्कूली छात्रा से छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। घटना के बाद जेल अधिकारियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी और जांच शुरू कर दी।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फिरोज ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी।
