दिल्ली से मजदूरी कर बड़ी कोदरजन्ना वापस घर लौट रहे युवक की कानपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने से हुई मौत

SHARE:

साहिबगंज: सदर प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पूरब पंचायत के बड़ी कोदरजन्ना पूरब टोला निवासी अमित कुमार उर्फ सुमन पिता कुलदीप मंडल दिल्ली से मजदूरी कर दोस्तों के साथ अपने घर वापस लौट रहा था। जहां इसी दौरान मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से आगे मनौरी स्टेशन से चार किलोमीटर पीछे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया जहां अमित के गिरने पर उसके मित्रों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद किसी प्रकार ट्रेन को रोका गया। वहां की पुलिस प्रशासन ने मृतक अमित कुमार उर्फ सुमन के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सुपुर्द कर दिया। उधर गुरुवार को एंबुलेंस से शव घर लाया गया। जहां घटना की सुचना मिलने पर माता पिता व भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल है। उधर पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Leave a Comment