साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर रोड स्थित जेल गेट के पास तेज रफ्तार दो ई रिक्शा की आमने सामने की टक्कर में एक ईरिक्शा सड़क किनारे पलट जाने से उसमें सवार छोटा पचगढ़ निवासी युवक मुन्ना उरांव पिता घासू उरांव का दाहिना पैर टूट गया। उधर इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन इलाज किया। उधर सड़क दुर्घटना को लेकर घायल युवक ने बताया कि उसके रिश्तेदार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां वो उसे खाना देने के लिए ई रिक्शा पर सवार होकर सदर अस्पताल आ रहा था। इसी बीच जेल गेट के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य ई रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण जिस ई रिक्शा पर वो बैठा हुआ था वो सड़क किनारे पलट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
