राजमहल: राजमहल मंगलहाट मुख्य मार्ग पर नवाब डेहरी मस्जिद के पास बीते गुरूवार की रात्रि बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जहां ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अहले सुबह गांव के कुछ लोग सुबह टहल रहे थे तभी उन लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े एक बाइक और उसमें दबे एक युवक पर पड़ी तभी देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत घटना की सूचना राजमहल थाना पुलिस को दिया। उधर सूचना मिलते ही थाना के एएसआई सर्जन मुर्मू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया। उधर काफी देर के बाद उक्त युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोकीमपुर पंचायत अंतर्गत शोभापुर निवासी नोंगेन मंडल के पुत्र गोरांगो मंडल के रूप में किया गया और घटना की सूचना परिजनों को दिया गया। जहां परिजनों ने अस्पताल में बताया कि मृतक गोरांग मंडल शहर के नौवगछी अपने बहन के घर गुरुवार को किसी काम से आया हुआ था। वहां से रात के लगभग 2 बजे अपने घर शोभापुर जाने के लिए बाइक लेकर निकला था। उधर आसपास के लोगों एवं पुलिस के मुताबिक काफी तेज रफ्तार में रहने के कारण अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। जहां पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
