Deoghare : झारखंड के देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक चलती बाइक से जबरन चाबी निकाल दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीट दिया।
चालान की जगह खींच ली चाबी, चली गई महिला की जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मी बाइक को रोकने के बजाय जबरन चाबी खींचने लगे, जिससे संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर गई। गिरने के कारण महिला को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के नियमों के मुताबिक, पुलिसकर्मी किसी भी चलती गाड़ी की चाबी जबरदस्ती नहीं निकाल सकते। अगर वाहन का कोई कागजात अधूरा है या नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो पुलिस चालान काट सकती है। लेकिन, पुलिस की इस लापरवाही ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिसकर्मियों की हुई धुनाई
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
क्या पुलिस को मिलेगी सजा?
इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी? क्या प्रशासन इस लापरवाही को गंभीरता से लेगा?
सरकार और पुलिस प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और निर्दोष लोगों की जान न जाए।
