रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी एडीआरएम बनकर मधेपुरा निवासी व्यक्ति ने शहर के कई लोगों से लूटे लाखों रुपए, पीड़ित लोगों ने जिरवाबाड़ी थाना में दिया आवेदन

SHARE:

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व्यक्ति दिलचंद कुमार मंडल पिता सुरेश मंडल को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी व्यक्ति अभिमन्यु कुमार पिता जय कृष्ण यादव ने फर्जी एडीआरएम बनकर लाखों रुपए लुट कर फरार हो जाने के मामले में गुरुवार को थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। जहां दिए गए आवेदन पत्र में पीड़ित व्यक्ति ने जिक्र किया है कि अभिमन्यु कुमार ने उसके साथ शहर के कई अन्य लोगों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते हुए फरार हो गया है। वही रेलवे में नौकरी लगाने वाला शख्स नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में फर्जी एडीआरएम बनकर रूम लेकर कई महीनो से रहा करता था और शहर के भोले भाले युवाओं को अपनी ठगी के जाल में फंसाकर फरार हो गया है। जहां इस मामले को लेकर पीड़ित लोगों ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उधर लाखों रुपए की ठगी किए जाने के मामला सामने आने के बाद पुलिस रेस हो गई है और पूरे मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है। इसको लेकर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment