कमलदाहा निवासी व्यक्ति के साथ अन्य शख्स ने की मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती

SHARE:

साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदाहा निवासी व्यक्ति मैया हेंब्रम उम्र 42 वर्ष पिता स्व. सुराय हेंब्रम के साथ रविवार की रात अब्बू हांसदा नामक अन्य व्यक्ति के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती मैया हेंब्रम ने बताया कि वो अपने ससुराल में अन्य लोगों के साथ बैठा हुआ था की तभी अचानक से अब्बू हेंब्रम नामक व्यक्ति ने उसपर हमला कर दिया जिससे उसके दाहिना आंख के ऊपर चोट आ गई। उधर इस मारपीट की घटना के बाद घायल व्यक्ति को आनन फानन में परिजनों के द्वारा घायल अवस्था में किसी तरह जान बचाकर मिर्जाचौकी थाना लेकर पहुंचे जहां मिर्जाचौकी थाना प्रभारी के द्वारा इलाज हेतु देर रात्रि में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया।जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन इलाज किया। उधर इस मारपीट मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा मिर्जाचौकी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। वही थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि मारपीट मामले में जो भी अपराधी शामिल होंगे उसके उपर कड़ी से कानूनी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें