साहिबगंज : नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जहां आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, समुदाय प्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों, नगर निकायों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर गंगा की “अविरल धारा” एवं “निर्मल धारा” के उद्देश्यों पर विशेष बल दिया गया। जहां कार्यशाला में सिवरेज प्रबंधन, रिवरफ्रंट विकास, ठोस अपशिष्ट निपटान, जैव विविधता संरक्षण तथा गंगा से जुड़ी आजीविका संभावनाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जहां अधिकारियों द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी दी गई तथा गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के सतत प्रबंधन हेतु भावी रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया। वही प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, जनजागरूकता एवं स्थानीय समुदायों की सहभागिता को कार्यक्रम की सफलता की आधारशिला बताया। इस मौके पर उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि गंगा संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। आगे उन्होंने विभागों, स्थानीय समुदायों एवं हितधारकों से संयुक्त प्रयास कर गंगा संरक्षण को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। उधर कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने गंगा की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और जन जागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने पर सहमति व्यक्त की।
