कृषि एवं वनोपज व्यापार से बिचौलियों को हटाकर किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने पर जोर
साहिबगंज: कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड, रांची के निर्देशानुसार जिला सहकारिता कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, साहिबगंज के तत्वावधान में गुरुवार को सिद्धो कान्हु सभागार एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने की। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, विभिन्न लैंप्स व पैक्स के अध्यक्ष एवं सचिव, तथा विशेष प्रकार की सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे। उधर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में राज्य सहकारी संघ (सिडको फेड) के प्रतिनिधि कुमार सीरम (सीनियर मैनेजर) एवं अभिषेक सिंह (सीनियर कंसल्टेंट) द्वारा विस्तृत प्रस्तुति दी गई। जहां उन्होंने बताया कि धान, गेहूं, लाह, इमली, चिरौंजी, आँवला, महुआ, करंज आदि जैसे कृषि एवं वनोपज उत्पादों का संकलन, प्रसंस्करण, भंडारण, परिवहन, वितरण, विपणन एवं विकास कार्य सहकारी ढाँचे के माध्यम से किया जाएगा ताकि किसानों एवं सदस्यों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। वही इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य कृषि एवं वनोपज व्यापार में बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना है। उधर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीज वितरण कार्यक्रम 2025-26 का भी शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत के द्वारा सकरोगढ़ पोखरिया एमपीसीएस के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर 5 किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज वितरण किया गया। उधर कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव, कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, के द्वारा किया गया था।