साहिबगंज: जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सदर अस्पताल परिसर में स्वच्छता और स्वास्थ्य नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने वालों लोगों पर सख्ती दिखाते हुए बड़ा कदम उठाया गया है। जहां शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में गुटखा और तंबाकू उत्पाद खाकर इधर उधर गंदगी फैलाने वाले 7 लोगों पर प्रति व्यक्ति ₹100 का जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल ₹700 की राशि बतौर दंड वसूली की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन लोगों पर कार्रवाई की गई उनमें छोटी कोदरजनना निवासी आलोक रंजन एवं मो. सरफराज पिता मो. रविउद्दीन, रसूलपुर दहला निवासी आनंद कुमार पासवान पिता नागेश्वर पासवान, राजमहल फुलवरिया निवासी मो. अफसर शेख पिता मो. कुर्बान शेख, कबूतरखोपी निवासी सोनू रविदास पिता अकीरा रविदास, दहला निवासी शमशेर अंसारी पिता शमीम अंसारी तथा उधवा राधानगर निवासी एनुल शेख पिता अब्बास शेख शामिल हैं। उधर सदर अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों को चेतावनी देते हुए साफ साफ कहा कि भविष्य में यदि दोबारा इस तरह की हरकत करते हुए सदर अस्पताल में पकड़ाया तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां सभी लोगों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
