शोभनपुर दियारा निवासी युवक के साथ दो लोगों ने की मारपीट, सदर अस्पताल में कराया इलाज

SHARE:

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर दियारा निवासी युवक नैइयर हुसैन उम्र 18 वर्ष पिता नौशाद अली के साथ गुरुवार को उसी के गांव के रहने वाले दो अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके पर से फरार हो गया। उधर मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उसे आनन फानन में मुफस्सिल थाना लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे फौरन बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज किया। उधर मारपीट मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें