Manoharpur:बुधवार सुबह कीटनाशक दवा पीने से एक युवक की हालत गंभीर हो गई। उसे तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय नंदलाल मुंडारी, जो जराइकेला थाना क्षेत्र के ग्राम लाइलोर बाबू टोला का निवासी है, ने कथित रूप से मानसिक अस्वस्थता के कारण मंगलवार देर शाम घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना के बाद नंदलाल की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद आज सुबह उसे आनन-फानन में सीएचसी मनोहरपुर लाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है और उसे लगातार मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
परिजनों के मुताबिक, नंदलाल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और उसका व्यवहार असामान्य देखा जा रहा था।
स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
