Gua: सेल बीएसएल गुवा अयस्क खान के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) कमल भास्कर को उनके उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व क्षमता के लिए छत्तीसगढ़ समूह के कार्यकारी निदेशक (ईडी) पद पर पदोन्नति दी गई है। गुवा खदान में उत्पादन क्षमता बढ़ाने और श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में उनकी भूमिका को सराहा गया है।
कमल भास्कर के नेतृत्व में गुवा अयस्क खान ने उत्पादन और कार्य-संस्कृति दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। उनके नए दायित्व की घोषणा के बाद गुवा खान परिसर और सेल परिवार में हर्ष का माहौल है।
मजदूर नेता राम पांडे (सीटू), रमेश गोप, बीएमएस के मुकेश लाल, समीर पाठक तथा बोकारो स्टील प्लांट यूनियन के विश्वजीत तांती और मनोज सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कमल भास्कर आज से छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट समूह के ईडी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
