सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान समारोह : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में भावनात्मक विदाई

SHARE:

Jamshedpur: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में मंगलवार को एक सादगीपूर्ण लेकिन भावनाओं से भरा सेवा निवृत्त कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

महामंत्री आर.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि — “सेवानिवृत्त होना कार्यकाल का अंत नहीं, बल्कि जीवन के एक नए और सुकूनभरे अध्याय की शुरुआत है। हम सभी की शुभकामनाएं आपके साथ हैं कि आप स्वस्थ, खुशहाल और सम्मानित जीवन व्यतीत करें।”

कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर एवं आर.के. सिंह फैंस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने दिया।

इस अवसर पर जिन सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं —
अंजन चक्रवर्ती, अखिलेश कुमार झा, मलय अधिकारी, एस.एस. हुसैन (टीएमएल ड्राइव लाइन), बिपीन बिहारी लाल (कैब एंड कॉल फैक्ट्री), गुरदीप सिंह (प्रोग्राम मैनेजमेंट), मोहम्मद खलीलुल्लाह बैग (फाउंड्री)।

समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और संस्था की एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Comment