जमशेदपुर में तड़ीपार गुड्डू पांडेय के घर फायरिंग मामले में टेका चौधरी गिरफ्तार, हथियार बरामद

SHARE:

Jamshedpur : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित संजय पथ पर तड़ीपार गुड्डू पांडेय के घर पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले आरोपी टेका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बात की जानकारी एसएसपी पीयूष पांडेय ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

घटना 5 सितंबर की शाम 5.50 बजे हुई थी, जिसके बाद टेका चौधरी फरार हो गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उसे शहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। मामले का दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस के अनुसार, टेका चौधरी के खिलाफ मानगो और एमजीएम थाने के अलावा दुमका के जरमुंडी थाने में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी पहले भी अमरनाथ हत्या मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है।

प्रेस वार्ता में बताया गया कि घटना की शाम टेका चौधरी बाइक पर सवार होकर आया और गुड्डू पांडेय के घर की कॉल बेल बजाई, उसके बाद उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किए थे।

इस मामले में छापेमारी टीम में पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर, उलीडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार, एसआई रविंद्र पांडेय, विजय कुमार और एएसआई बीरबल उरांव शामिल थे।

Leave a Comment