मनोहरपुर में प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी आयोजित, विद्यालयों की प्रगति व योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

SHARE:

Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) के प्रांगण में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोहरपुर ने की। इस अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिव, संकुल साधन सेवक एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, साधन सेवी यशवंत नारायण कटियार, प्रदीप कुमार, शिल्पा कुमारी, चन्द्रशेखर चौधरी, सच्चिदानंद प्रसाद, निरंजन गोप, ललित महतो एवं लक्ष्मी महतो शामिल हुए।

बैठक के दौरान शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य एजेंडा में निम्न बिंदु प्रमुख रहे:

NILP रिपोर्ट की समीक्षा

मिड-डे मील (MDM) से संबंधित SMS अपडेट व चखना पंजी का नियमित रखरखाव

सभी विद्यार्थियों का आधार पंजीकरण पूरा करना

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का विवरण शीघ्र E-Kalyan पोर्टल पर अपलोड करना

जिन विद्यालयों में अब तक स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) का पुनर्गठन नहीं हुआ है, वहाँ दो दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी करना


बैठक में BDO मनोहरपुर ने ‘आदि कर्म योगी’ योजना की विस्तृत जानकारी दी और विद्यालयों की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया कि वे दो दिनों के भीतर निर्धारित बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

इस गुरु गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, प्रशासनिक पारदर्शिता और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।

Leave a Comment