Chakardharpur : फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के अंतर्गत कोतोपा गांव में रविवार (06 अक्टूबर 2025) को पीसीसी रोड निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माण कार्य में लगे मजदूर खतरी मुर्मू की बिजली के खंभे के नीचे दबकर मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब निर्माण कार्य में लगे संवेदक की फुलौरी गाड़ी (मिक्सिंग गाड़ी) रोड पर मिक्सिंग माल लेकर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी सड़क किनारे गड़े बिजली के खंभे में फंस गई, जिससे खंभा और बिजली के तार गिर गए। दुर्भाग्यवश, पास में काम कर रहे मजदूर खतरी मुर्मू खंभे के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो (JMM) प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत फॉरेस्ट ब्लॉक की मुखिया पोरमा बानरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदक और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे की वार्ता कराई।
वार्ता के अनुसार, संवेदक द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को ₹1,00,000 नकद मुआवजा दिया गया, जबकि शेष ₹3,00,000 एक सप्ताह के भीतर देने पर सहमति बनी।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, आदिम जनजाति जिला अध्यक्ष लॉबिन सवर, सोशल मीडिया प्रभारी सोमाय सोरेन, पंचायत अध्यक्ष बुधन सिंह बांद्रा, सुनील किस्कू, हरीश भकत, साधु हेम्ब्रम, समीर मुर्मू, गणेश टुडू, विराम मुर्मू, मासी पूर्ति, सुशेन कालिंदी, जीवन बास्के, ग्राम प्रधान सीलू टुडू और विलयम पूर्ति शामिल थे।
गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है।
