Seraikela : उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने मंगलवार को आरआईटी थाना क्षेत्र के भुआ और पार्वतीपुर नदी किनारे अवैध शराब निर्माण अड्डों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 90 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई, जबकि 500 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
छापेमारी की भनक लगते ही अड्डा संचालक मौके से फरार हो गए। विभाग ने उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री से जुड़ी किसी भी सूचना को निकटतम थाना या जिला नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
