बीएसएनएल की रजत जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

SHARE:

Jamshedpur: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर मंगलवार को जमशेदपुर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर धातकीडीह स्थित ब्लड बैंक में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व बीएसएनएल जमशेदपुर के प्रधान महाप्रबंधक कुमार विजोय ने किया।

कार्यक्रम में बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल (सिविल) पदाधिकारी अभय कुमार की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उन्होंने पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

स्थानीय ब्लड बैंक से इस आयोजन में सहयोग प्राप्त हुआ। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल सामाजिक दायित्व निभाना था बल्कि बीएसएनएल की 25 वर्षों की गौरवशाली सेवा यात्रा को यादगार बनाना भी रहा।

प्रधान महाप्रबंधक कुमार विजोय ने बताया कि,

“रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा मिलती है। बीएसएनएल आगे भी ऐसे आयोजन करता रहेगा।”

बीएसएनएल परिवार की इस पहल की शहरवासियों ने भी सराहना की, जिसे संस्था के “सेवा ही संकल्प” के भाव का प्रतीक माना जा रहा है।

Leave a Comment