Manoharpur: मनोहरपुर प्रखंड के पाथरबासा में रविवार को अखिल भारतीय गौंड आदिवासी समाज की ओर से वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
ग्राम पाथरबासा चौक में स्थापित महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि गुरुचरण नायक और अतिविशिष्ट अतिथि मंगलमय नायक ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने महारानी दुर्गावती के शौर्य, त्याग और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को समाज में आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सामाजिक सम्मेलन में समाज के प्रबुद्ध जन, युवा और महिलाएं शामिल हुए। सम्मेलन में सामाजिक कुरीतियों, शिक्षा के प्रसार और नशामुक्ति अभियान जैसे विषयों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने एकजुट होकर समाज में जागरूकता फैलाने और महारानी दुर्गावती के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
समारोह के अंत में उपस्थित जनसमूह ने जयघोष करते हुए “वीरांगना महारानी दुर्गावती अमर रहें” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर गौंड समाज के प्रमुख ब्रजमोहन नायक, गगन विहारी नायक, जगदीश नायक, हरिकृष्ण नायक, सच्चिदानंद नायक, सिद्धेश्वर नायक, अखिलेन्द्र नायक, जयद्रथ नायक, विभीषण नायक, नवल किशोर नायक, देवदन्त नायक, अष्टम नायक, घनश्याम नायक, रामेश्वर नायक, देहरी रामानन्द नायक, विश्वनाथ नायक, जयंत नायक सहित समाज की महिलाएँ, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
