आनंदपुर-मनोहरपुर में शोक, पूर्व बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा का निधन

SHARE:

MANOHARPUR : पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं वर्तमान में रामगढ़ सदर बीडीओ पद पर कार्यरत जयंत जेरोम लकड़ा के निधन की खबर से आनंदपुर और मनोहरपुर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका रांची स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी गहरे शोक में डूब गए।

शनिवार को आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मियों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत अधिकारी के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जयंत जेरोम लकड़ा के उत्कृष्ट सेवाभाव, सरल स्वभाव और प्रशासनिक दक्षता को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर आनंदपुर प्रखंड के सभी प्रखंड एवं अंचल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment