मानगो आवास प्लाजा में आग, सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने किया बचाव कार्य

SHARE:

Jamshedpur : शनिवार की शाम मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित आवास प्लाजा में स्थित रसराज स्वीट्स के किचन में दो गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग की लपटें पास-पड़ोस की लगभग 10 दुकानों में फैल गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में रसराज स्वीट्स के मालिक निताई साहू, कारीगर तपन नामता और एक बच्ची सोनिया शामिल हैं। तपन नामता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय को सूचित किया। विधायक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया और अपने सभी जनसुविधा प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय हों और घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें।

सरयू राय के निर्देशानुसार नीरज सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, टुनटुन सिंह, संजय चौहान, पप्पू सिंह, विनोद राय, नित्यानंद सिन्हा, लालू गौड़, दीपक गौड़ सहित अन्य प्रतिनिधि पहले घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और एमजीएम अस्पताल पहुँचाया।

एमजीएम अस्पताल में तपन नामता और सोनिया को भर्ती किया गया। सोनिया के चेहरे पर जलन के निशान हैं जबकि तपन नामता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया। अस्पताल के अधीक्षक से संपर्क कर विधायक ने घायलों के बेहतर इलाज का प्रबंध किया।

गौरतलब है कि इस काम्पलेक्स में 24 परिवार रहते हैं। सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालकर आग से होने वाले बड़े नुकसान को टाला।

Leave a Comment