टाटानगर में “हमारे वोटों की चोरी रोकें” अभियान को जनता का अपार समर्थन — आनंद बिहारी दुबे

SHARE:

Jamshedpur:लोकतंत्र की रक्षा और मतदाताओं के अधिकार को लेकर कांग्रेस ने आज टाटानगर में अपनी जनजागरण मुहिम “हमारे वोटों की चोरी रोकें” के तहत जोरदार अभियान चलाया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस राज्यव्यापी आह्वान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम को जनता का व्यापक समर्थन मिला।

अभियान का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने किया। टाटानगर मण्डल के विभिन्न इलाकों में हस्ताक्षर अभियान के दौरान स्थानीय नागरिक, दुकानदार और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।

आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मतदाता सूची में हेराफेरी और नामों की अनुचित कटौती लोकतंत्र के मूलाधार पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, “जब मतदाता सूची से लाखों नाम गायब हों और कुछ समुदायों को जानबूझकर वंचित किया जाए, तो यह सिर्फ वोट की नहीं बल्कि जनता की आवाज की चोरी है।”

दुबे ने मांग की कि चुनाव आयोग मतदाता सूची को मशीन रीडेबल प्रारूप में फोटो सहित सार्वजनिक करे और हर चुनाव से पहले जोड़े एवं हटाए गए नामों की पारदर्शी सूची जारी करे। साथ ही, गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर त्वरित शिकायत निवारण प्रणाली लागू करने की आवश्यकता बताई।

अभियान में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेन्द्र तिवारी, रंजीत सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, नारायण डे, रोहन रजक मोनू, अजय कुमार दास, राजेश दुबे पप्पू, सैलेन्द्र कुंवर, इमरान खान, अजय यादव, प्रदीप मालाकार समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह पहल लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और हर नागरिक को अपने मताधिकार की रक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए।

Leave a Comment