Manoharpur : पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के मेरालिकिर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सारधा नायक का शुक्रवार को इलाज के दौरान भुवनेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर से आनंदपुर और मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सारधा नायक कुछ दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के घर राउरकेला (ओडिशा) गई हुई थीं। वहीं बाथरूम में फिसलकर गिर जाने से उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। पहले उन्हें राउरकेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों, सहयोगियों एवं स्थानीय आंगनबाड़ी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं एवं अन्य कर्मियों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड के अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सारधा नायक के समर्पण और सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
