सिंहभूम चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने लिखा अपने कार्यकाल का अंतिम पत्र मुख्यमंत्री को –

SHARE:

Jamshedpur.सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल (सत्र 2023-25) के समापन पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को एक भावनात्मक और नीतिगत पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने झारखण्ड की जनता की जमीनी वेदनाओं, राज्य के विकास के लिए ठोस सुझावों और जनहित के मुद्दों को विस्तार से रखा है।

मूनका ने कहा कि “दिशोम गुरू शिबू सोरेन के सपनों का झारखण्ड, जो देश के समृद्ध और विकसित राज्यों में शामिल हो — यही हर झारखण्डवासी की अभिलाषा है।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज झारखण्ड के श्रम, प्रतिभा और पैसे से अन्य राज्य विकसित हो रहे हैं जबकि राज्य की अपनी जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।



मुख्य बिंदु जो रखे गए मुख्यमंत्री के समक्ष:

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार

झारखण्ड में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना की आवश्यकता बताई गई है ताकि विद्यार्थियों का पलायन रुके।

उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार प्रसिद्ध राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों जैसे सिम्बायोसिस, जेवियर, बीआईटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि के साथ एमओयू करे, जिससे स्थानीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शाम की उच्च शिक्षा कक्षाएं प्रारंभ की जा सकें।

मूनका का कहना है कि इससे न केवल राज्य के बच्चों का भविष्य सशक्त होगा बल्कि झारखण्ड का धन भी राज्य के भीतर रहेगा।


चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

झारखण्ड में मल्टी-सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों की कमी पर चिंता जताई गई।

उन्होंने कहा कि “राज्य का पैसा बाहर के शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद में खर्च हो रहा है। आवश्यकता है कि झारखण्ड में ही ऐसे अस्पताल बनें जहां जनता, व्यापारी और अधिकारी सभी का इलाज हो सके।”


बड़े उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहन

कोल्हान में हजारों लघु एवं मध्यम उद्योग होने के बावजूद बड़े उद्योगों की कमी को रेखांकित किया।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऑटोमोबाइल और रेलवे पार्ट्स निर्माण से जुड़े उद्योगों की स्थापना को प्राथमिकता दी जाए। इससे राज्य का राजस्व और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।

धालभूमगढ़ / जमशेदपुर में एयरपोर्ट निर्माण

मूनका ने जमशेदपुर में एयरपोर्ट को “झारखण्ड के विकास की रीढ़” बताया।

उन्होंने प्रस्ताव रखा कि इस एयरपोर्ट का नाम ‘दिशोम गुरू शिबू सोरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखा जाए, जो झारखण्ड की संस्कृति और सम्मान को दर्शाएगा।


पर्यटन को नयी पहचान देने की अपील

कोल्हान क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाओं पर बल देते हुए चांडिल डैम, दलमा, घाटशिला, महादेवशाल और सतनाला डैम जैसे स्थलों को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल विकसित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि “इन स्थलों में अगर सड़क, रोशनी, होटल, गेस्ट हाउस और वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएँ बढ़ाई जाएँ तो कोल्हान रोजगार और राजस्व का नया केंद्र बन सकता है।”




विकास का विज़न

मूनका ने पत्र के अंत में विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।
उन्होंने कहा —

“हमारा सपना है कि झारखण्ड का पैसा झारखण्ड में रहे, यहां के बच्चे यहीं पढ़ें, लोग यहीं इलाज कराएं और उद्योग-पर्यटन से झारखण्ड का नाम देशभर में चमके।”

Leave a Comment