गांधी जयंती पर “अकिल आखड़ा” के 41वें एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, रोमांस क्लब चाईबासा विजेता

SHARE:

Jamshedpur : गांधी जयंती के अवसर पर “अकिल आखड़ा” के तत्वावधान में गैंताडीह, करनडीह स्थित एस.एस. हाई स्कूल मैदान में 41वां एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आखड़ा के अध्यक्ष दिल बहादुर ने क्लब का ध्वजारोहण एवं फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि संजीब सरदार, विधायक (पोटका विधानसभा) ने कहा गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में योगदान देना चाहिए। अकिल आखड़ा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को जोड़ने का सराहनीय प्रयास कर रहा है।”



विशिष्ट अतिथि सरस्वती टुडू, मुखिया, दक्षिण करनडीह ने कहा कि

> “युवा पीढ़ी को खेल और संस्कृति से जोड़ना समाज को मजबूत बनाने का मार्ग है।”



दिनभर चलने वाले रोमांचक मुकाबलों में विभिन्न टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल में रोमांस क्लब चाईबासा ने नवीन एंड दिलीप ब्रदर्स मनीबासा को हराकर विजेता बनकर केके मुर्मू मेमोरियल खिताब अपने नाम किया। उपविजेता बने नवीन एंड दिलीप ब्रदर्स, जिन्हें बी एम मेमोरियल का खिताब मिला। तृतीय स्थान पर राजदीप एंड मिस्टी एफ सी घाघीडीह और चौथे स्थान पर ए एस सी धर्मटोला रहे।

अखाड़ा अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल और संस्कृति से जोड़कर समाज में एकता, भाईचारा और सद्भाव का संदेश फैलाना है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विजेता टीमों और प्रतिभागियों को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन का सफल संचालन आखड़ा के सचिव अर्जुन टुडू, शंकर हेंब्रम, भूनडा हांसदा, मुनीराम मारडी, लाल सिंह सरदार, मार्शल बेसरा, जुर्सी टुडू, गीता माझी, प्रधान सोरेन सुनील पूर्ति, भोगों सोरेन, मोंटू गोप सहित अन्य क्लब सदस्यों ने किया।

Leave a Comment