Jamshedpur : बागबेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में गहराते जल संकट को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर त्वरित समाधान की मांग की। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार और एसडीओ शिव दिनकर को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना वर्षों से अधूरी है। तत्काल राहत के लिए खरकई नदी (कुसुम घाट) से फ्लोटिंग पंप लगाकर पानी फिल्टर हाउस तक पहुंचाने और लगभग 21 पंचायतों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।
प्रमुख मांगें
माहुलबना पंचायत, चौरा गांव में सोलर जलमीनार की तत्काल मरम्मत।
रसिकनगर पंचायत, सुसनी गांव में बलराम महतो के आवास समीप निष्क्रिय जलमीनार को दुरुस्त करना।
पटमदा पंचायत में नवीन सोलर जलमीनार की स्थापना।
गांवों में खराब हैंडपंप और नलकूपों की मरम्मत व नए नलकूप लगाना।
जर्जर पाइपलाइन और जुगसलाई की समस्या
कांग्रेस ने कहा कि पुरानी व जर्जर पाइपलाइनों से पानी रिसाव के कारण दबाव घट रहा है और लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
विशेषकर जुगसलाई के साफ्रीगंज मोहल्ला की समस्या को तत्काल हल करने और नए पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चेतावनी दी— “यदि विभाग शीघ्र कदम नहीं उठाता तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जनता अब और इंतजार को तैयार नहीं है।”
प्रतिनिधिमंडल में राज किशोर यादव, रामलाल पासवान, अरुण कुमार सिंह, शशि कुमार सिन्हा, सामंता कुमार, संजय सिंह आजाद, सुदर्शन तिवारी, नलिनी सिन्हा, मलखान दुबे, रणजीत सिंह, वीरेंद्र पांडे, सनी सिंह, निखिल कुमार, समरेन्द्र नाथ तिवारी एवं सुरेश धारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
