मनोहरपुर-मनीपुर मैदान में रावण दहन की तैयारी जोरशोर से, पुतला बनाने में जुटे कारीगर

SHARE:

Manoharpur : विजय दशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए लगभग 40 फीट का विशाल रावण पुतला बनाया जा रहा है, जिसे कटक (ओड़िसा) के कारीगर द्वारा तैयार किया जा रहा है।

आयोजन की तैयारी मनोहरपुर गणेश पूजा समिति के संरक्षक और जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के मार्गदर्शन में की जा रही है।

रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जगत मांझी और आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा तथा थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें